Uncategorized

किसान की वाहन से कुचलकर मौत, खेत पर काम करने के लिए जा रहा था; पांच माह में गई 61 की जान…

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में सोमवार सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर एक किसान की मौत हो गई। किसान अपने खेत में काम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा पिपरिया थाना क्षेत्र में हुआ है। आंकड़ों की बात करें तो इस साल पांच माह में हुए करीब 140 सड़क हादसों में 61 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम इंदौरी निवासी किसान भागवत काटले (50) सोमवार सुबह करीब 6 बजे रोज की तरह घर से अपने खेत पर जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर कवर्धा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।