आत्महत्या करने के लिए रेलवे लाइन में खड़ी महिला की पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान, पुलिस का फिर सामने आया मानवीय चेहरा…

जांजगीर-चांपा। पुलिस पर भले ही रिश्वतखोरी सहित कई तरह के गंभीर आरोप लगते हैं, लेकिन यदि समाज में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका से हर शख्स सुरक्षित है। अभी नैला पुलिस की मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने जिंदगी से हारकर आत्महत्या के लिए रेलवे लाइन में खड़ी महिला की जान बचा ली।
नैला पुलिस को सूचना मिली की एक महिला नहरियाबाबा मंदिर के पास रेलवे लाइन में आत्महत्या करने के लिए खड़ी है। मामले की सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गजलाल चंद्राकर ने प्रधान आरक्षक रूद्र नारायण कश्यप एवं महिला आरक्षक रुक्मणी कंवर को मौके पर रवाना किया। वहां पर एक महिला रेलवे लाइन में खड़े हुए स्थिति में मिली। उसे पास के दुकानदार हीरा कश्यप की मदद से रेलवे लाइन से बाहर निकाल कर पूछताछ की, तब उसने अपना नाम मीनाक्षी दास महंत पति सिंधु दास महंत उम्र 29 वर्ष ग्राम जवाहरपारा चांपा की रहने वाली बताई। उसने आत्महत्या करने के फैसले पर कुछ नहीं बताया। पुलिस डायल 112 वाहन की मदद से उक्त महिला को उसके गृह निवास जवाहरपारा चांपा सुरक्षित पहुंचाया गया।