क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कोसमंदा स्कूल में हुई चोरी मामले में चांपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे…

जांजगीर चांपा। चांपा पुलिस को चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो लोगों से लैपटाप, प्रोजेक्टर, सीपीयू आदि को जब्त करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

इस चोरीकांड का खुलासा करते हुये चांपा एसडीओपी मधुमणि सिदार ने बताया प्रार्थी जीएल चौहान व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमंदा ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गत 16 जून को आईसीटी लैब को खोले थे जहां सभी समान व्यवस्थित था। उसके बाद 27 जून को पुन: लैब को देखे तब लैब में रखा लैपटाप, कीबोर्ड एवं माउस मनिटर प्रोजेक्टर नहीं था। इन सभी सामानों कै कोई अज्ञात व्यक्ति चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चाम्पा में अपराध 300/23 धारा 457, 380, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राजेन्द्र बरेठ उम्र 22 वर्ष और हेमंत श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी कोसमंदा को घटना के संबंध में बारिकी से पूछताछ किया गया। उन्होंने उक्त घटना दिनांक को चोरी करना स्वीकार किये। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान पांच नग लैपटाप , एक नग प्रोजेक्टर , एक नग सीपीयू , एक नग वाई फाई जुमला कीमती चार लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक लोहे का रॉड एवं पेचकस बरामद कर लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से चांपा पुलिस ने उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार , उप निरीक्षक भुनेश्वर प्रसाद तिवारी , प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर , आरक्षक ईश्वरी राठौर , माखन साहू , डिकेश्वर साहू , नितीन द्विवेदी , रूपनारायण बरेठ का सराहनीय योगदान रहा।