Uncategorized
पश्चिम भारत के प्रमुख तीर्थस्थल द्वारिकाधीश, चार ज्योर्तिलिंग यात्रा में शामिल हुआ रोशनलाल का परिवार…
चांपा। चांपा सेवा संस्थान एवं हसदेव यात्रा समिति के माध्यम से पश्चिम भारत के प्रमुख तीर्थस्थल द्वारिकाधीश, चार ज्योर्तिलिंग सोमनाथ, नागेश्वर, महाकाल उज्जैन, ओम्कारेश्वर व माउंटआबू का दर्शन सावन मास में कराया। इस यात्रा चांपा सहित विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में रोशनलाल अग्रवाल का परिवार ने भी शामिल होकर लोगों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की।