क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

महुआ शराब के खिलाफ जिला पुलिस व आबकारी का चला विशेष अभियान, तीन प्रकरण में 230 लीटर महुआ शराब जब्त, तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

जांजगीर-चांपा। शराब की अवैध बिक्री व परिवहन के खिलाफ जिला पुलिस एवम आबकारी की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर 230 लीटर महुआ शराब जब्त किया। मामले में तीन लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।

पुलिस और आबकारी के लाख कोशिशों के बावजूद जिले में महुआ शराब के साथ ही शराब की अवैध बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है। अवैध शराब के खिलाफ जिला पुलिस व आबकारी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बम्हानीडीह क्षेत्र के ग्राम कपिस्दा में खेमलाल बंजारे के यहां दबिश दी। यहां तलाशी लेने पर खेमलाल के कब्जे से 110 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। इसी तरह नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कटोद में मनमोहन सोनवानी तथा नवागढ़ के ही नाथवापरा में प्रदीप कुमार सहिस के कब्जे से क्रमशः 50 लीटर व 70 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। इस तरह तीन प्रकरण में तीन आरोपियों से कुल 230 लीटर महुआ शराब जब्त करते हुए उनके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

महुआ शराब के खिलाफ जिला पुलिस व आबकारी का चला विशेष अभियान, तीन प्रकरण में 230 लीटर महुआ शराब जब्त, तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे चौथा स्तंभ || Console Corptech
इस तरह डिब्बों में भरी गई थी महुआ शराब