छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुरशिक्षा – रोज़गार

राजधानी रायपुर में शिक्षकों का 18 जुलाई को होगा जंगी प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं होने पर 31 जुलाई से शुरू होगा बेमियादी हड़ताल

जांजगीर-चांपा। विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न संगठनों का आंदोलन पूरे शबाब पर है। अब 18 जुलाई को रायपुर में एलबी शिक्षकों के आंदोलन का ऐलान किया गया है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जंगी आंदोलन के बाद मांगे पूरी नहीं होने पर 31 जुलाई से बेमियादी आंदोलन किया जाएगा।

प्रदेश में शिक्षक एलबी संवर्ग की संख्या लगभग पौने दो लाख है, जिनमे छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन, शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ आदि शामिल है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रांताध्यक्ष की राजधानी रायपुर में एकता बैठक हुई, जिसमें एलबी संवर्ग के शिक्षकों की भावना और हितों को सर्वोपरि मानते हुए तथा सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगो पर ध्यान नहीं देने के कारण शासन के विरोध में एकजुट होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी संघों द्वारा सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। इसमे 18 जुलाई को एक दिवसीय आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की सूचना जिला कलेक्टर को दी गई। इस दौरान जिला संचालक सत्येंद्र सिंह, रविंद्र राठौर, विकास सिंह, जिला उप संचालक बोधीराम साहू, योगेंद्र शुक्ला, हरीश गोपाल, शरद राठौर, परेश सिंह, आशीष सिंह, धनंजय शुक्ला, विवेक राठौर, दिलीप भारती, देवेंद्र साहू, मधुलिका तंबोली, संगीता सोनी, देवेंद्र कुमार वस्त्रकार, बिहारी लाल शर्मा सहित अधिसंख्य रहे।

देखिए क्या है शिक्षक एलबी संवर्ग की मांग
मोर्चा के बैनर तले होने वाले आंदोलन की रणनीति के संबंध में पदाधिकारियों ने कहा एलबी संवर्ग शिक्षकों की एक सूत्रीय मांग पूर्व सेवा की गणना कर सही वेतन निर्धारण करते हुए सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, पुरानी पेंशन प्रदान करने, 20 वर्ष की सेवा पूर्ण पर पुराना पेंशन देने की मांग शामिल है। मांग पूरी नहीं होने पर 31 जुलाई से सभी विकासखंड और जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया जाएगा।