छत्तीसगढ़सक्ती

प्रेस क्लब जैजैपुर की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, वासू चंद्रा अध्यक्ष तो दिलीप यादव को मिला सचिव पद का दायित्व

जांजगीर-चांपा। जैजैपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित पत्रकार भवन में आयोजित वार्षिक बैठक के दौरान प्रेस क्लब जैजैपुर के नई कार्यकारिणी का गठन ब्लॉक के सभी पत्रकारों की उपस्थिति में हुआ, जिसमें पूर्व अध्यक्ष व संरक्षक धनेश्वर साहू, दिलहरण चंद्रा, राजेश दुबे व चंद्रकुमार चंद्रा की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से कलमकार वासू चंद्रा को अध्यक्ष का दायित्व दिया गया। शिकारीनार के अनिल कुमार चंद्रा को उपाध्यक्ष, दिलीप यादव को सचिव और शहज़ाद खान को कोषाध्यक्ष के लिए मनोनित किया गया। इस दौरान नवगठित पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पत्रकारों में से अमृत सेवक, गुरुशंकर दिव्य, अवधेश टंडन, मनी टंडन, पुष्पेंद्र जांगड़े, देवेंद्र निराला व नेतराम बघेल शामिल हुए, जिन्हें कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जिम्मेदारी मिली।