छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

मुश्किल वक्त में रक्तदान से बच सकती है जिंदगी, इसी ध्येय की पूर्ति के लिए हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

जांजगीर-चांपा। बैंक ऑफ बड़ौदा के आज 116 वां स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा जांजगीर चांपा, अवर सिटी फाउंडेशन व धरम ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर रक्तदान किया।

पिछले कुछ सालों में रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता आई है, जिसके चलते विभिन्न संगठनों के माध्यम से लोग अब खुद ब खुद रक्तदान करने आगे आ रहे हैं। क्योंकि मुश्किल वक़्त में रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है। ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया, सिकलिंन सहित दूसरी गंभीर बीमारियों के लिए में रक्त संजीवनी के समान कार्य करता है। ऐसी सभी मुश्किल घड़ी में मरीजों की जान बचाने के उद्देश्य लिए आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बढ़ चढ़कर युवा रक्तवीरों ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

मुश्किल वक्त में रक्तदान से बच सकती है जिंदगी, इसी ध्येय की पूर्ति के लिए हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन चौथा स्तंभ || Console Corptech