छत्तीसगढ़खेलकूदजांजगीर-चांपा

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रति लोगों में उत्साह, चांपा के वार्ड नंबर 21 में वार्ड पार्षद ने किया खेलकूद का शुभारंभ

चांपा। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब क्रमांक 13 के द्वारा चांपा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 21 मंझली तालाब वार्ड मे किया किया जा रहा है। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक का शुभारंभ हरेली तिहार के दिन वार्ड के पार्षद नागेंद्र गुप्ता के द्वारा किया गया।

छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल को लेकर पूरे वार्ड में उत्साह का माहौल है। अभी तक प्रतिभागीयों ने गेड़ी दौड, रस्सी कूद, उचीकूद, 100 मीटर दौड़, भौरा, बाटी, फुगड़ी, बिल्लस, पिठठूल, गिली डंडा, कबड्डी आदि प्रतियोगिता मे भाग लिया। सभी खिलाड़ी खेल भावना का परिचय दे रहे हैं। छत्तीसगढिया ओलिंपिक के आयोजन मे राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष अजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष जिन्नत नाज , सचिव रोजी कायनात, सयुंक्त सचिव दिलीप देवांगन, खेल प्रभारी शिक्षक संत कुमार जोशी व महिला शिक्षिका श्रीमती ममता कौशिक, क्लब के सदस्य प्रकाश (बिहारी) तथा शैलेन्द्र यादव, उमेश मुकेश सहित वार्डवासियों ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आनंद लिया।