OMG: बेजुबान गाय पर ऐसा सितम! भोजन के लिए दरवाजे पर दस्तक दे रही गाय पर फेंका एसिड, लोगों ने किया पुलिस के हवाले
जांजगीर-चांपा। बारिश के समय अक्सर बेजुबान गाय भोजन के लिए घरों में दस्तक देती है, लेकिन कोई इनसे तंग आकर गाय पर ही एसिड फेंक दे तो उसे आप क्या कहेंगे। कुछ इसी तरह का मामले को कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल किया गया। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर चांपा पुलिस के हवाले कर दिया।
गौमाता की पूजा की जाती है, लेकिन कुछ लोग इन गायों पर सितम ढाने कोई कसर नहीं छोड़ते। इसी तरह का एक मामला अभी तब प्रकाश में आया, जब किसी संवेदनशील शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कैमरे में कैद तस्वीर किसी के भी रौंगटे खड़े कर देगी। एक बेजुबान गाय एक घर में भोजन की तलाश में दस्तक दे रही थी। तभी घर के भीतर से एक शख्स हाथ में एसिड का बॉटल लिए निकला और गाय पर फेंक दिया। एसिड पड़ते ही गाय दर्द से कराहते हुए भागी। उस गाय की देखभाल प्रयास सेवा संस्थान व पशु चिकित्सक की देखरेख में हो रहा है। इधर, लगातार इस तरह की घटना प्रकाश में आने से गुस्साए लोगों ने उस शख्स को पकड़कर चांपा पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में चांपा पुलिस ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। बताया जाता है जिस शख्स ने गाय पर एसिड फेंका है, वह बाहर से आकर सोनारपारा चांपा में किराए के मकान में रहता है और सोने चांदी की कारीगरी करता है।