छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सिवनी चांपा को मानस मंडली व छत्तीसढ़िया ओलम्पिक में बेहतर प्रदर्शन के लिए शासन से मिला पुरस्कार

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ी ओलंपिक या पारंपरिक अन्य मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के संस्कृति, धरोहर व विलुप्त होते खेलों को सहेजने विभिन्न माध्यमों से प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के धरोहर छत्तीसगढ़ की पहचान मानस गायन का आयोजन ग्रामीण,

जोन, ब्लॉक, जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर किया गया था।
इसमें ग्राम पंचायत सिवनी चांपा से 5 मानस मंडली ने अपनी भागीदारी निभाई, जिसमे उनके उत्क्रष्ट प्रदर्शन के लिए पांचों मानस मंडली को सरकार द्वारा पांच पांच हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। इसी कड़ी में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए 7500 का दूसरा क़िस्त की राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर ग्राम के सचिव केके राठौर, सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रकुमार राठौर, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गुणेश्वर यादव, सचिव मनीष राठौर, अनिकेत पांडेय, राजेश बरेठ, शिवम राठौर, शिव यादव, दीपक यादव, जितेंद्र देवांगन, घनश्याम देवांगन, गीतिका मानिकपुरी, नरेश देवांगन, उत्तम देवांगन सहित खेल प्रतिभागी सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।