खरसियाछत्तीसगढ़

व्यापारी किसी के भी अनैतिक दबाव में ना रहेंः चेंबर ऑफ कॉमर्स

खरसिया। व्यापारी अपनी पूंजी से अपना व्यापार करते हैं। वहीं चलते हुए व्यापार को देखकर कुछ लोग अनैतिक रूप से उनसे धन की डिमांड भी करते हैं। ऐसे में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामनारायण सोनी (सन्टी) ने समस्त व्यापारियों से आग्रह किया है कि वे किसी भी दल के अनैतिक दबाव में ना आवें तथा कोई भी व्यक्ति उनसे अनैतिक रूप से धन की डिमांड करता है तो चेंबर ऑफ कॉमर्स को सूचित करें।

खरसिया व्यापारियों का गढ़ कहा जाता है। ऐसे में जाहिर है कि कुछ लोग अनैतिक दबाव बनाकर व्यापारियों से पैसों की डिमांड करते हैं और व्यापार को प्रभावित करने की कुचेष्टा भी करते हैं। ऐसे में चेंबर ऑफ कॉमर्स खरसिया द्वारा समस्त व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा गया है कि वह किसी भी दल के तथा किसी भी संगठन के अनैतिक प्रभाव को स्वीकार ना करते हुए, चेंबर ऑफ कॉमर्स की शाखा को तत्काल सूचित करें। चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए पुरजोर कदम उठाए जाएंगे।