कोरबाक्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
SECL में नौकरी लगाने का झांसा देकर की 6 लाख की धोखाधड़ी, देखिए किस तरह दिया वारदात को अंजाम
जांजगीर चांपा। S.E.C.L में नौकरी लगाने का झांसा देकर 3 लोगों से 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
पुलिस के अनुसार अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी निवासी जीतराम उम्र 32 साल एवं 02 अन्य लोग को जोरहाडबरी थाना हरदीबाजार निवासी देव कुमार डहरिया ने निजी भूमि S.E.C.L दीपका द्धारा अधिग्रहण किये जाने के एवज मे प्रार्थी व दो अन्य लोगो को S.E.C.L मे नौकरी लगाने का झांसा दिया और उनसे दो-दो लाख रुपए कुल 06 लाख रूपये ऐंठ लिया। लंबे समय बाद भी नौकरी नहीं मिली तब पीड़ितों ने रुपए की मांग की तब वह हीला हवाला करता रहा ऐसे में आरोपी के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।