छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आर्य संस्कृति सेवा संस्थान ने गरीब बच्चों में वितरण किया कॉपी सहित शिक्षण सामग्री

जांजगीर चांपा। आर्य संस्कृति सेवा संस्थान की ओर से बच्चों को कॉपी पेन वितरण किया गया। संस्था की अध्यक्ष आर्या तिवारी ने बताया बच्चों को पुस्तकें तो मिल रही थी, लेकिन कॉपी खरीदना पड़ता था। जो बच्चें गरीब है या उनके घर पर कमाने वाला नही है, वो लंबे समय तक कॉपी नहीं खरीद पा रहे थे । इसलिए बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल और उनके जरूरत का सामान संस्था की ओर से वितरित किया गया। जिले के अलग अलग स्थानों पर लता साहू, चित्रा देवांगन, रवि साहू के द्वारा अध्ययन समाग्री वितरण किया गया। सामग्री पाकर बच्चे बहुत उत्साहित थे ।

आर्य संस्कृति सेवा संस्थान ने गरीब बच्चों में वितरण किया कॉपी सहित शिक्षण सामग्री चौथा स्तंभ || Console Corptech