मालखरौदा। शिक्षा का ज्योत जलाने वाले एवं हजारों विद्यार्थियों को अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश में लाने वाले हिंदी एवं प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरारी (मालखरौदा) के व्याख्याता सुरेन्द्र कुमार बंजारे का विदाई एवं सम्मान समारोह का आयोजन 15 जुलाई को शा.उ.मा.वि. किरारी में हुआ।
इस गौरवमई कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव (विधायक चंद्रपुर) एवं उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण पि.व. प्राधिकरण मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे। उन्होंने बंजारे जी के जीवन को एक शिक्षक के रूप में आदर्श ,अनुकरणीय एवं प्रेरणादाई बताया तथा भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे अध्यक्ष जनपद पंचायत मालखरौदा, बंजारे को अपने पिता तुल्य मार्गदर्शक बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्रीमती साक्षी युगल बंजारे भी श्री बंजारे को अपना पथप्रदर्शक एवं उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखने की बात कही ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे त्रिभुवन सिंह जगत विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा ने श्री बंजारे के शिक्षकीय कार्यकाल को सभी शिक्षकों के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायक बताया। पील लाल पटेल जिलाध्यक्ष शिक्षक संघ सक्ती ने श्री बंजारे के शिक्षकीय यात्रा, मास्टर ट्रेनर के रूप में एवं संगठनात्मक गतिविधियों को अपने उद्बोधन में जिक्र किया । विजय पांडेय व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल चांटीपाली ने सुंदर गीत के माध्यम से श्री बंजारे के जीवन को उकेरा। एच.एल. भारती प्राचार्य स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल मालखरौदा ने श्री बंजारे के साथ मिलकर आगे भी शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की बात कही। नरेन्द्र कुमार लहरे व्याख्याता शा.उ.मा.वि. किरारी द्वारा श्री बंजारे के लिए अभिनंदन पत्र पढ़ा गया तथा उनके भावी जीवन के लिए उज्जवल , स्वस्थ , समृद्ध एवं खुशहाल होने की शुभकामनाएं दिये । श्रीमती सविता त्रिवेदी खंड स्रोत समन्वयक मालखरौदा ने बंजारे जी के जीवन को विद्यर्थियों एवं शिक्षकों के लिए अनुकरणीय बताया तथा उनके साथ किये गए कार्यों का अनुभव साझा किया । मनोज तिवारी प्रांतीय संयोजक छ. ग. शिक्षक संघ रायपुर ने श्री बंजारे के शिक्षकीय कार्य एवं संगठन के प्रति समर्पण भावना की प्रशंसा किये । बिरीछ राम चंद्रा अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति किरारी ने बंजारे जी को विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन करने , स्कूल को अनुशासित एवं शाला प्रांगण में पेड़-पौधे लगाकर सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । इस बीच स्टॉफ , संकुल के शिक्षकों , विद्यार्थियों , पालकों , महिला समूहों , ईष्ट मित्रों द्वारा सुरेन्द्र कुमार बंजारे एवं उनकी धर्म पत्नी श्री मती प्रमिला देवी को शॉल, श्री फल,स्मृति चिन्ह, अभिनन्दन पत्र , संविधान की पुस्तक एवं अनेकों गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया । पूरे कार्यक्रम का संचालन राजू कुमार साहू द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में मनीष कुमार दुबे व्याख्याता एवं प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. किरारी द्वारा इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी स्टॉफ , विद्यार्थियों , पालकों एवं गणमान्य नागरिकों को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा श्री बंजारे जी के जीवन से हमेशा सीख लेते रहने की बात कही । इस गरिमामयी कार्यक्रम में शा.उ.मा.वि.किरारी के समस्त स्टॉफ , हरीराम जायसवाल पूर्व प्रांतीय मंत्री छ. ग. शिक्षक संघ रायपुर एवं श्रीमति विमलेश चंद्रा प्राचार्य शा. उ.मा. वि. आमनदुला विशेष रूप से उपस्थित रहे , संकुल स्रोत केंद्र जमगहन के मनोज कुमार जोशी (संकुल समन्वयक)एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाऐं , विद्यार्थी गण , विकास खंड के विभिन्न स्कूलों से आये व्याख्यातागण जिनमें , शिक्षक गण, ईष्ट मित्र गण, पालकगण,गणमान्य नागरिक, महिला समूह उपस्थित रहे।