छत्तीसगढ़क्राइमजांजगीर-चांपा

बाइक चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पढ़िए नाबालिगों के साथ मिलकर किस तरह देते थे वारदात को अंजाम

जांजगीर-चांपा। जिले में हो रही लगातार बाइक चोरी के मामले में नवागढ़ पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। तीन नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर एक आरोपी बाइक चोरी कर क्षेत्र में खपाता रहा। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आज तीन नाबालिग सहित चार लोगों को धरदबोचा। उनके कब्जे से चोरी की चार बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार सेमरा गांव के पुष्पराज सिह भारद्वाज उम्र 43 साल और खैरताल गांव के संजय मनहर उम्र 35 साल ने बाइक चोरी होने की रिपोर्ट नवागढ़ थाने में दर्ज कराई थी। बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि राछाभांठा निवासी आशीष अजगल्ले अपने 03 साथियों की मदद से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता है। उनके कब्जे में अभी भी चोरी की बाइक है, जिन्हें बेचने के लिए ग्राहक की तलाश की जा रही है। तब पुलिस ने दबिश देकर आरोपी आशीष अजगल्ले और तीनों नाबालिग लड़कों को धरदबोचा। उनके कब्जे से चोरी की चार बाइक भी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि जब्त चारों बाइक को नवागढ़ बजार, खैरताल बजार, ग्राम पोड़ी एवं पामगढ से चोरी की थी। बाइक के कागजात मांगने पर वो प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने आरोपी आशीष अजगले उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं तीनों नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह कोरबा भेजा गया।