खेलकूदछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का नपाध्यक्ष जय थवाईत ने किया शुभारंभ, पारंपरिक खेलों में जौहर दिखा रहे खिलाड़ी

जांजगीर-चांपा। चांपा के भालेराय मैदान में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत और सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय ने पूजा अर्चना कर किया। राजीव युवा मितान क्लब नगरपालिका चांपा के बैनर तले आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में बच्चे विभिन्न पारंपरिक खेलों में अपना जौहर दिखाएंगे। 26 से 31 जुलाई तक आयोजित जोन स्तरीय खेलकूद में जीतकर खिलाड़ी जिला स्तर पर अपनी किस्मत आजमाएंगे।

जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने गिरते छत्तीसगढ़ की संस्कृति व परंपरा को न केवल बचाने का काम किया है, बल्कि उसे संरक्षित करते हुए उसकी महत्ता को सींचने का काम किया है। यही वजह है कि विलुप्त हो चुके छत्तीसगढ़ के विभिन्न पारंपरिक खेलों को पुर्नजीवित करने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों की शुरूआत की गई है, जिससे हमारी पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल कोई भी हो, उसे खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में यदि हार भी गए तो बगैर परेशान हुए फिर से जीतने की चेष्ठा करनी चाहिए। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद प्रतिभागी विभिन्न खेलों में अपना जौहर दिखा रहे हैं।

चांपा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का नपाध्यक्ष जय थवाईत ने किया शुभारंभ, पारंपरिक खेलों में जौहर दिखा रहे खिलाड़ी चौथा स्तंभ || Console Corptech