BIG BREAKING : जांजगीर चांपा के 13 और सक्ती जिले के 4 एसआई हुए इधर से उधर, प्रदेश में 533 एसआई का हुआ तबादला
जांजगीर-चांपा। चुनाव के करीब आते ही प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। अभी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें डीजीपी अशोक जुनेजा ने प्रदेश के 533 एसआई को इधर से उधर किया गया है, जिसमें जांजगीर चांपा जिले के 13 और सक्ती जिले के 4 एसआई शामिल है।
जांजगीर चांपा जिले के जिन एसआई का तबादला किया गया है, उनमें एसआई भुनेश्वर तिवारी को जिला बलरामपुर भेजा गया है। इसी तरह ब्यासनारायण बनाफर को बलरामपुर, गजालाल चंद्राकर को बिलासपुर, नागेश तिवारी को कोरबा, सुजान जगत को बिलासपुर, संतोष कुमार शर्मा को मुंगेली, सुरेश ध्रुव को गौरला-पेंड्रा-मरवाही, सनत कुमार को गौरला-पेंड्रा-मरवाही, पुष्पराज साहू को राजनांदगांव, गोपाल सतपथी को बिलासपुर और अवनीश श्रीवास को राजनांदगांव, रामकुमार पटेल कोरबा, नरेन्द्र मिश्रा को रायपुर भेजा गया है। इसी तरह सक्ती जिले के घनश्याम प्रसाद पटेल को मुंगेली, लुकेश्वर प्रसाद को रायपुर, योगेश पटेल को राजनांदगांव, लक्ष्मण खूंटे को मुंगेली भेजा गया है।