छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

धरमलाल कौशिक से मिला रजक समाज का प्रतिनिधि मंडल, धोबी समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की रखी मांग

बलौदा। राष्ट्रीय रजक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर के नेतृत्व में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से भेंट कर उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाए जाने पर बधाई देते दी। साथ ही रजक धोबी समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में सम्मिलित कर आरक्षण प्रदान करने की मांग की।

रजक समाज के लोगों को विधानसभा, लोकसभा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका निगम, निगम मंडल में प्रतिनिधित्व प्रदान करने की मांग की गई। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में धोबी समाज के लिए जो विज्ञापन जारी किए जाते हैं, उनमें अन्य समाज के लोगों की नियुक्ति कर दी जाती है। इस पर आपत्ति जताते हुए मांग की गई कि शासकीय चिकित्सालय में रेलवे धोबी जाति के लिए जो पद सृजित किए गए हैं, उनमें केवल धोबी जाति के लोगों को ही नियुक्ति प्रदान किया जाए। जिस पर धरमलाल कौशिक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांग जायज है। पार्टी फोरम पर सरकार आने पर निश्चित रूप से इस मांग को पूरी की जाएगी। उन्होंने आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में विश्राम निर्मलकर, महेश कर्ष, प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ लेखराम निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष धुरसाय निर्मलकर, प्रदेश संरक्षक सुरेश निर्मलकर प्रदेश महासचिव, श्रीराम बोरिक निर्मलकर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, उग्रसेन कन्नौजे, जितेंद्र निर्णेजक, दीपक रजक, जय रजक, कोमल रजक सरपंच उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी जय रजक ने दी।