सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को मिली साइकिल, साइकिल मिलने से बालिकाओं के चेहरे में आई मुस्कान
जांजगीर चांपा। बलौदा ब्लॉक के ग्राम सिवनी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 9वीं कक्षा के 40 छात्राओं को छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया। वही साइकिल की चाबी मिलते ही बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
दअरसल इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओं को काफी फायदा होगा। अब बेटियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचेगी । पहले भी कई बेटियां स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी हैं। ये समाज व बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है। इसी योजना के तहत सिवनी स्कूल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति तहत आज साइकिल वितरण किया गया।इस मौके पर सरपंच लखेकुमारी चंद्रकुमार राठौर, जनपद उपाध्यक्ष नम्रता नामदेव, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र नामदेव, सदस्य मनीष राठौर विद्यालय प्राचार्य पीके आदित्य, सहित विद्यालय के अन्य शिक्षकगण मौके पर उपस्थित थे।