छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

सिवनी चांपा के सारथी मोहल्ले का पुराना पीपल ट्रांसफार्मर पर गिरा, दिन भर गुल रही गांव बिजली

जांजगीर-चांपा। झमाझम बारिश से अंचल तर बतर है तो वहीं चांपा से लगे सिवनी गांव में आज सुबह बरसों पुराने पीपल पेड़ पास के ट्रांसफार्मर में गिर गया। इसके चलते दिन भर बिजली गुल रही। हालांकि इस घटना में किसी तरह की जान माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के जिम्मेदार सरपंच सहित जनपद व जिला पंचायत सदस्यों से सारथी मोहल्ले के इस पुराने पीपल पेड़ के समय रहते कटवाने की मांग की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।