छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुर

रेडियंट कोल बेनिफिकसन का उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए बलौदा के महुदा में जनसुनवाई आयोजित

जांजगीर चांपा। बलौदा क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुदा के आईटीआई भवन में रेडियंट कोल बेनिफिकसन का उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रामीणों की उपस्थिति में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कोलवासरी प्रबंधन और पर्यावरण अधिकारी के साथ एडिशनल कलेक्टर की उपस्थिति मे रोजगार, मेडिकल शिविर और सीएसआर मद से ग्राम पंचायत के विकास की मांग रखी। तब कोलवासरी प्रबंधन ने ग्रामीणों की मांग पूरा करने का भरोसा दिलाया। कोलवासरी प्रबंधन ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की सहमति दी। जनसुनवाई के बाद एडिशनल कलेक्टर एसपी वैद्य ने मीडिया से चर्चा करते हुए जनसुनवाई की प्रक्रिया की जानकारी दी और आगे की कार्यवाई के लिए पर्यावरण विभाग की जनसुनवाई की प्रक्रिया को भेजनें की बात कहीं।

रेडियंट कोल बेनिफिकसन का उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए बलौदा के महुदा में जनसुनवाई आयोजित चौथा स्तंभ || Console Corptech
जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीण।