छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाशिक्षा – रोज़गार

गांव की मिट्टी के साथ तागा संकुल के विभिन्न स्कूलों से सैनिकों के नाम भेजी गई राखियां

जांजगीर-चांपा। भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन पर इस बार अनूठी पहल हुई है। बॉर्डर पर तैनात देश के सैनिकों को अपने प्रेम के साथ बहनें गांव की मिट्टी के साथ राखियां भेज रहीं हैं, ताकि भारत की बहनों की भेजी राखियां पहनकर सैनिक पूरे उत्साह के साथ देशवासियों की रक्षा करेंगे।

इसी क्रम में सैनिको के नाम गांव की मिट्टी के साथ राखियां भेजने का क्रम स्कूलों में भी शुरू हो चुका है। अकलतरा ब्लाक के संकुल तागा अंतर्गत शासकीय मिडिल स्कूल पौना, शासकीय प्राइमरी स्कूल मुरलीकंजी व शासकीय मिडिल स्कूल तागा की छात्राएं व शिक्षकों ने गांव की मिट्टी के साथ अपने हाथो से बनी राखियों का लिफाफा संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी को सौंपकर सैनिकों के प्रति अपनी देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। शासकीय मिडिल स्कूल पौना के प्रधानपाठक जीएस देवांगन ने कहा कि देश के सैनिक तन-मन से भारत देश की सीमा मे चौकस रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। इस मौके पर शाला के वरिष्ठ शिक्षक वेदप्रकाश सिदार, महेश साहू , सरिता यादव आदि उपस्थित रहे।