छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपासक्ती

BIG BREAKING : फाइलेरिया की दवा खाकर आधा दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत, बीमार बच्चे हुए अस्पताल दाखिल, स्कूल में मचा हड़कंप

मालखरौदा। फाइलेरिया की दवा खाकर करीब आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है, जिन्हें इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला कुरदा हाईस्कूल का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हाईस्कूल कुरदा में आज बच्चों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही थी। दवा खाने के कुछ देर बाद एक-एक करके आधा दर्जन बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां बच्चों का इलाज जारी है। मालखरौदा बीएमओ का कहना है बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही वे स्वयं स्कूल गए थे। जहां सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। सभी बच्चों की हालत सामान्य है।