छत्तीसगढ़क्राइमसक्ती

बगैर लाइसेंस बेच रहा था खाद, कृषि विभाग की टीम ने गोदाम में अवैध भंडारण के 64 बोरी खाद किया जब्त, देखिए क्या है पूरा मामला

सक्ती। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर जिले भर में खाद, बीज, दवा दुकानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत खाद की कालाबाजारी, अवैध भंडारण पर निगरानी रखने तथा अन्य अनियमितताओं को दूर करने के लिए कृषि विभाग के निरीक्षक लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं।

सक्ती के उप संचालक कृषि ने बताया चंद्रपुर क्षेत्र में बिना लाइसेंस के खाद बेचे जाने की शिकायत मिली थी। इस पर कृषि विभाग के निरीक्षकों एवं राजस्व विभाग की टीम ने चंद्रपुर क्षेत्र में सघन जांच की। चंद्रपुर के मेनरोड स्थित हार्डवेयर दुकान मनोज टेंडर्स संचालक मनोज अग्रवाल के गोदाम से 64 बोरी खाद का अवैधानिक भंडारण पाया गया। विक्रेता के पास खाद बेचने का लायसेंस नहीं था। यह खाद कालाबाजारी के लिए अवैध भंडारण किया गया था। डभरा के उर्वरक निरीक्षक ने कार्रवाई करते हुए अवैध भंडारित खाद को जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में जिला स्तर दल के नोडल अधिकारी आर.एन. गांगे, आर.एल. पटेल, राजेन्द्र चन्द्रवंशी, विकासखंड स्तर दल से उर्वरक निरीक्षक राजेन्द्र पटेल, डी.सी.दंवांगन एवं राजस्व विभाग से विनोद नेताम राजस्व निरीक्षक, मुकेश रमन पटवारी उपस्थित थे।

बगैर लाइसेंस बेच रहा था खाद, कृषि विभाग की टीम ने गोदाम में अवैध भंडारण के 64 बोरी खाद किया जब्त, देखिए क्या है पूरा मामला चौथा स्तंभ || Console Corptech
अवैध भंडारित खाद पर कार्रवाई।