छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

आरसेटी बाजार में खूब बिकी हर्बल राखी और बांस से निर्मित सामग्री, बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़

जांजगीर-चांपा। ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जर्वे (च) जांजगीर में आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया। बाजार में बिहान की महिलाओ की बनाई गईं साग भाजी, फल फूल तथा क़ृषि फ़सल अवशेष से बनाई गईं हर्बल राखी और बांस से निर्मित विविध प्रकार की सामग्री को खरीदने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण सिंकू, फेकेल्टी अरुण कुमार पाण्डेय, उत्तम कुमार राठौर ने बताया कि आरसेटी द्वारा सब्जी खेती नर्सरी प्रबंधन, क़ृषि उद्यमी और अचार, पापड़ और मसाला निर्माण का प्रशिक्षण लिए बिहान की महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण संस्थान परिसर पर बिक्रय के लिए विविध प्रकार का स्टॉल लगाया। सामान खरीदने लोगों की भारी भीड़ देखी गईं। एफपीओ अरपा द्वारा बांस से निर्मित चाय पीने का कप, पानी बॉटल, पंखा, झुमर, टोपी, ट्रे, समेत अन्य सामग्री स्टॉल में लगाई गईं। इसी तरह भिंडी, अमारी, चेच भाजी, केला, कमल और अलसी के रेशे से बनाई गईं हर्बल राखी बलौदा ब्लॉक के जाटा पंचायत के आश्रित ग्राम बहेराडीह के गंगे मईय्या स्व सहायता समूह और रसोटा के बिहान समूह की महिलाओ द्वारा रंग बिरंगी आकर्षक राखी बिक्रय के लिए स्टॉल लगाया गया। आरसेटी बाजार में सामान खरीदने लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी गईं। वहीं संस्थान में ट्रेनिंग ले रहीं महिलाओ और युवतियों ने सामग्री खरीदी किया। इस मौके पर बलौदा जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेंद्र नामदेव, अरुण पाण्डेय, उत्तम राठौर, योगेश यादव, किशन रजक, चंद्र प्रकाश गढ़ेवाल, रामकृष्ण कौशिक, रायगढ़ से असेसर भूपेंद्र देवांगन, दुर्ग से जागृति साहू, जे बस्वराज, रानू सिंह, मेघा साहू, दीनदयाल यादव, दाताराम कश्यप, सरिता भारद्वाज, शशि, सुनीता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।