Uncategorizedछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुररायपुरसक्ती

नेताओं की कमजोरी से एकबार फिर हुई चांपा की उपेक्षा, पीएम जनऔषधि केंद्र खोलने सौंपा गया ज्ञापन

जांजगीर-चांपा। स्थानीय नेताओं की कमजोरी और महज नेतागिरी सोशल मीडिया तक ही सीमित रहने का खामियाजा चांपा को एकबार फिर उपेक्षित होकर भुगतना पड़ा है। अविभाजित जांजगीर चांपा जिले का एकमात्र चांपा जंक्शन को छोड़कर जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने की मंजूरी देने से शहर के लोगों में आक्रोश हैं। उन्होंने अपना आक्रोश आज बिलासपुर जोन के रेल प्रबंधक के नाम मुख्य स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर किया।

बता दें कि 25 मई 1998 को जांजगीर और चांपा शहर को मिलाकर जिला बनाया गया। इस लिहाज से जिले का नाम जांजगीर चांपा है। उस समय सक्ती का विभाजन भी नहीं हुआ था। फिर भी अविभाजित जांजगीर चांपा जिले का एकमात्रा जंक्शन चांपा ही रहा है। क्योंकि चांपा से ही कोरबा और हावड़ा-मुंबई की ओर सफर किया जा सकता है। इस रेलवे स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा मिला है, लेकिन ग्रेड के लिहाज से आज तक स्टेशन का कायाकल्प नहीं हो सका। पहले ही चांपा की उपेक्षा स्थानीय नेताओं की दम खम कमजोर होने की वजह से होते रही है। इसीलिए जांजगीर चांपा जिला होने के बावजूद शासकीय अभिलेखों में अब भी महज जांजगीर का ही उल्लेख होता है। इतना ही नहीं, विभिन्न शासकीय संस्थान व दफ्तर खोलने के मामले में भी चांपा की उपेक्षा रही है। इस सबकी वजह यहां की कमजोर नेतृत्व और नेताओं की कमजोरी को बताया जाता है। यही वजह है कि एनएच का एसडीओ कार्यालय भी चांपा में सालों संचालित होने के बाद कब यहां से चंपत हुआ, किसी को भनक तक नहीं लगी। ऐसे एक नहीं दर्जनों मामले है, जिनमें चांपा शहर की उपेक्षा जिले के नाम में शुमार होने के बावजूद होते रही है और हमारे नेता मुकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है ऐसे नेता फिर से हमारा प्रतिनिधित्व करने का सपना भी देखते हैं! इधर, केंद्र सरकार ने देश के 50 चुनिंदा रेलवे स्टेशनों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने की मंजूरी दी है। इसमें जांजगीर नैला रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है। लेकिन इस योजना के लाभ से एकबार फिर जैसे ही चांपा जंक्शन की उपेक्षा हुई, लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। चांपा के कुछ लोगों ने इस मामले का आक्रोश व्यक्त करने का निर्णय लिया और आज बिलासपुर जोन के मंडल रेल प्रबंधक के नाम चांपा के मुख्य स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन देकर चांपा जंक्शन में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाने की मांग की।

नेताओं की कमजोरी से एकबार फिर हुई चांपा की उपेक्षा, पीएम जनऔषधि केंद्र खोलने सौंपा गया ज्ञापन चौथा स्तंभ || Console Corptech