क्राइमछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

CRIME BREAKING: स्वतंत्रता दिवस का जश्न मातम में बदला, हसदेव नदी में डूब कर दो किशोरों की दर्दनाक मौत, कुदरी बैराज के हसदेव नदी की घटना

जांजगीर चांपा। स्वतंत्रता दिवस का जश्न उस समय गमगीन हो गया, जब कुदरी बैराज में डूब कर दो लोगों की मौत होने की खबर आम हुई। बताया जा रहा है जांजगीर नैला से कुछ दोस्तों की टोली आज स्वतंत्रता दिवस पर कुदरी बैराज आई हुई थी। इस दौरान हसदेव नदी में कुछ बच्चे नहाने के लिए चले गए। पानी गहरा होने के कारण दो लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है। मृतक का नाम देवेंद्र शर्मा 19 वर्ष, नेताजी चौक जांजगीर और ऋषभ ध्रुव उम्र लगभग 18 वर्ष नैला का बताया जा रहा है बहरहाल चांपा पुलिस ने दोनों युवको का शव हसदेव नदी से बरामद कर लिया है। दोनों का शव पीएम के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा भेजा गया है।

चांपा टीआई मनीष परिहार ने बताया जांजगीर नैला से 6 दोस्त घूमने के लिए कुदरी बैराज आए हुए थे। पानी का बहाव तेज होने के कारण दो लोग बह गए। उनकी बॉडी बरामद कर ली गई है। दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल चांपा भेजा गया है। मामले में छानबीन की जा रही है।