छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
तिलक सेवा संस्थान अफरीद में धूमधाम से मना आजादी का जश्न, आश्रम के बच्चों ने प्रस्तुत की देशभक्ति गीत
जांजगीर-चांपा। आजादी का जश्न 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सेवाभावी संस्था तिलक सेवा एवं शिक्षण संस्थान परिसर अफरीद में भी धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक गौरीशंकर राठौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी एवं भारत के वीर सपूतों को याद किया। इसके पूर्व राष्ट्रगान का सस्वर वाचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आश्रम के बच्चां ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी। बच्चों के देशभक्ति गीतों को सुनकर सभी भाव विभोर हो गए। इस अवसर पर रामसुमिरन सोनी, छत्रपाल सिंह राठौर, संस्थान के सचिव छतराम राठौर, ओम सिंह राठौर, केयर टेकर राम यादव, ओम प्रकाश राठौर, समाजसेवी रवि श्रीवास एवं संस्थान के अध्यक्ष केशव सिंह राठौर समेत शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश राठौर ने किया।