छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति
जांजगीर चांपा विधानसभा सीट के लिए सरखों के वरिष्ठ कांग्रेसी लोचन साव ने पेश की दावेदारी
जांजगीर-चांपा। जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व छह बार सरपंच चुनाव जीतने वाले सरपंच संघ के अध्यक्ष लोचन साव ने जांजगीर चांपा विधानसभा सीट में दावेदारी करने के लिए अपना आवेदन ब्लाक कांग्रेस को सौंपा है। बता दें कि लोचन साव कांग्रेस और लोगों की सेवा में अपने जीवन का कई दशक दिया है। वहीं लोगों की सेवा के लिए वो सदैव तत्पर रहते हैं। आवेदन पेश करने के बाद लोचन साव ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के निर्देश पर आवेदन जमा कर दिया है। पार्टी उन्हें टिकट देती है तो निश्चित रूप से जांजगीर चांपा सीट के लिए कांग्रेस से चुनाव मैदान में होंगे। उल्लेखनीय है लोचन साव जिला पंचायत सभापति कुसुम कमल साव व किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल काका के बाबू जी है।