छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीति
पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती शेषराज हरबंश ने कांग्रेस पार्टी से दावेदारी के लिए प्रस्तुत किया आवेदन
जांजगीर-चांपा। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी, महिला प्रदेश कांग्रेस (अजा विभाग) के प्रदेशाध्यक्ष, छग रोजगार गारंटी परिषद के सदस्य श्रीमती शेषराज हरबंश ने पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी करते हुए आज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक अध्यक्ष के कार्यालय पहुंचकर आवेदन प्रस्तुत किया। पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2013 से जनसेवा करते हुए आज अपने सहयोगी साथियों के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पामगढ़ के अध्यक्ष नवल सिंह को पामगढ़ विधानसभा में पार्टी की टिकट के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर मनोज तिवारी, देव खोटेल, नपं शिवरीनारायण के पार्षद श्रीमती अंजनी तिवारी, कोमल भट्ट, बबलू सोनी, माखन आर्ले सहित विधानसभा के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।