छत्तीसगढ़क्राइमजांजगीर-चांपा

CRIME NEWS: अपने दो साल के मासूम बच्चे को पिला दिया जहर, पिता पहुंचा सलाखों के पीछे, बच्चे का सिम्स में चल रहा उपचार

जांजगीर-चांपा। पति-पत्नी में ऐसा विवाद हुआ कि पिता ने अपने जिगर के टूकड़े को मौत की नींद सुलाने ठान ली। उसने दो साल के बच्चे को मारने कीटनाशक दवा पिला दी। तबीयत बिगड़ने पर बच्चे को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में भर्ती कराया गया। फिर जिला अस्पताल और अब बच्चे को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। मामले में पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम कपिस्दा का है। जहां महेन्द्र बंजारे उम्र 25 साल का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। तब उसकी पत्नी अपने 2 साल के बच्चे को पति के पास छोड़कर मायके चली गई। इसी बीच बीते 16 अगस्त को मोबाइल में फिर पति-पत्नी में बच्चे की देखभाल करने को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर पति महेन्द्र बंजारे ने अपने दो साल के बच्चे को जहर पिला दिया। मामले की जानकारी दादा और बड़े पापा को हुई, तब उन्होंने बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में भर्ती कराया। लेकिन वहां बच्चे की हालत में सुधार नहीं होने पर बच्चे को जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए बच्चे को सिम्स अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है। इधर, सिम्स चौकी अस्पताल बिलासपुर के अस्पताली मेमो थाना बम्हनीडीह को भेजा गया। बम्हनीडीह पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी महेन्द्र बंजारे को धारा 328, 307 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।