छोटे स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, बेगलेस डे पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन
बलौदा। जनपद प्राथमिक शाला चारपारा में सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही बरसात के मौसम में सर्पदंश, बिच्छु के दंश, बज्रपात, डेंगू, मलेरिया के संबंध में जानकारी देते हुए सावधानी, सुरक्षा व बचाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
भाई -बहन के पवित्र प्रेम का प्रतिक रक्षाबंधन पर्व के महत्व को बताते हुए राखी बनाओ प्रतियोगीता आयोजित की गई, जिसमें छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर बहुत ही आकर्षक राखी बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय क्रियात्मकता के साथ प्रस्तुत किया। राखी बनाओ प्रतियोगिता में निधि, मधु पटेल, सुधा कंवर, विनीता, आदित्य भैना, काव्या, संजना, दिशा, शालिनी, ज्योति, करुणा, अंजनी कंवर, सोनिया, किरण, यामिनी, प्राची सिंह कंवर, आदि ने भाग लिया। एक्टिव मदर कम्युनिटि के सक्रिय सदस्य प्रतिमा भैना ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर मार्गदर्शन दिया। प्रधान पाठक नरेश गुरूद्वान ने आयोजन को संचालित किया। मनोज घृतलहरे, पुरुषोत्तम कश्यप, राजेंद्र थवाईत आदि मौजूद रहे। विजेताओं को शिक्षक दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।