खरसिया। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के हाथों 28 अगस्त सोमवार को खरसिया विधानसभा के ग्राम उल्दा में हरदीहा मरार पटेल समाज के नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया जाएगा। जिसमें छ.ग. शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल एवं हरदीहा मरार पटेल समाज प्रदेशाध्यक्ष प्रेमलाल पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस संबंध में समाज के पदाधिकारियों ने बताया की पूर्व में दिनांक 20 नवम्बर 2021 को खरसिया विधानसभा के ग्राम उल्दा में हरदिहा मरार पटेल समाज का जिला स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था, जिसमें हरदीहा मरार पटेल समाज के 40,000 (चालीस हजार) मतदाता की क्षमता वाले सामाजिक बंधुओं द्वारा खरसिया विधानसभा के युवा विधायक एवं केबिनेट मंत्री उमेश पटेल के पास, कार्यक्रम में समाज के लिए सामुदायिक भवन का मांग किया गया था। जिसे मंत्री श्री पटेल द्वारा सहर्ष स्वीकार कर सामुदायिक भवन हेतु 20 लाख रुपए की राशि का घोषणा किया गया था। आज वर्तमान समय में हरदीहा मरार पटेल समाज का सामुदायिक भवन ग्राम उल्दा पूर्णतः तैयार है। जिसका लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य और छ.ग. शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल एवं हरदीहा मरार पटेल समाज प्रदेशाध्यक्ष प्रेमलाल पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में दिनांक 28 अगस्त 2023 दिन-सोमवार को दोपहर-02 बजे किया जाएगा।