छत्तीसगढ़राजनीति

POLITICAL NEWS: राजीव युवा मितान सम्मेलन में शामिल हुए राहुल गांधी, कहा- बीजेपी अरबपतियों के लिए करती है काम

रायपुर। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के महासम्मेलन में शामिल होने सांसद राहुल गांधी नवा रायपुर के मेला ग्राउण्ड पहंचे हैं। इस दौरान प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, दीपक बैज मौजूद है। बता दें कि राजीव युवा मितान महासम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ के युवा मितान नवा रायपुर में जुटे हैं। सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में जहां बीजेपी सरकार के खिलाफ निशाना साधा वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की जमकर तारीफ की। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव युवा मितान सम्मेलन में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी में नई नियुक्तियों के लिए 70, 80, 90 प्रतिशत स्टाइपेंड समाप्त किया जाता है।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी का काम नफरत फैलाने का और हमारा कांग्रेस काम जोड़ने का है। हमारा काम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेने का है। कर्नाटक के हर गरीब व्यक्ति ने दम लगाकर कांग्रेस सरकार को जिताया है। बीजेपी और नरेंद्र मोदी जी हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। एक बड़े फाइनेंशियल न्यूज़पेपर में लिखा था कि अडानी जी के लिए नरेंद्र मोदी ने हजारों करोड़ रुपये बाहर भेजा और उसे पैसे को अडानी ने शेयर मार्केट में लगाकर शेयर खरीदे। सब कुछ एक व्यक्ति के हाथ में सौंपने की तैयारी है।रेलवे स्टेशन बेचा जा रहा है। हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हम देश नहीं बिकने देंगे। मोदी जी को बताना चाहिए वह अदाणी जी पर इंक्वायरी क्यों नहीं करवा रहे हैं। ऐसी क्या मजबूरी है हजारों करोड़ों रुपए हिंदुस्तान से बाहर गया, यह पैसा किसका था? यह अडानी जी का पैसा नहीं था प्रधानमंत्री जी इंक्वायरी नहीं करवाएंगे। भारत से बाहर हजारों करोड़ो रुपए जा रहे हैं। मोदी जी ने कहा था काला धन वापस आएगा, 15 लख रुपये बैंक अकाउंट में आएंगे। लेकिन क्या हुआ हजारों करोड़ हिंदुस्तान से बाहर जा रहा है। कोई इंक्वायरी नहीं किया जा रहा। धान पर हम इस देश में सबसे ज्यादा पैसा छत्तीसगढ़ में दे रहे हैं। हम जहां भी जाते हैं हम झूठे वादे नहीं करते। हमने धान पर भी समर्थन मूल्य के लिए वादा किया था। हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किये। किसानों को सही दाम दिये। कर्ज माफ किये। बिजली बिल हाफ कर दिया। छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया। आज आप सभी प्रदेशों को देख लीजिए, लिस्ट निकालिये, धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा कहाँ मिलता है। जवाब मिलेगा छत्तीसगढ़। हमने साफ दिखा दिया कि पैसा है और किसानों के लिए हमने वायदा पूरा कर दिया। जहाँ भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं। आज युवाओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां है। छत्तीसगढ़ को आपको आगे ले जाना है। इसलिए ही हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाये हैं। 3 लाख युवाओं को हमने राजीव युवा मितान क्लब से जोड़ा है। हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं। कुछ सालों में आपके बीच से ही एमएलए, प्रधान चुन कर आयें। आदिवासी भाइयों के लिए हमने पेसा कानून लाया। आपके जमीन की रक्षा की। आदिवासी मतलब छत्तीसगढ़ के मालिक मतलब आपकी जमीन, जल, जंगल पर आपका अधिकार बने। आदिवासी युवा जो भी सपना देखना चाहे देखिए और उसे पूरा करें। बीजेपी का कहना है आप हिंदुस्तान के मालिक नहीं थे, आप जंगल में रहते थे और जंगल में रहना चाहिए। नफरत से और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता। हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती। जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है।