छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

तुस्मा की होनहार बेटी निर्मला साहू का शिक्षक के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल

जांजगीर-चांपा। नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत तुस्मा निवासी जितेंद्र साहू की सुपुत्री निर्मला साहू की शिक्षक के पद पर चयनित होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। जब निर्मला साहू के परिवार को शिक्षक भर्ती में चयन होने की जानकारी मिली तो पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना न रहा। परिवार में खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रही थी।

पिता ने बेटी की माथे को चूमकर शुभकामनाएं दी और कहा कि वह उसकी निर्मला बेटी नहीं, बल्कि बेटा है, जिगर का टुकड़ा है। निर्मला साहू के पिता ने बताया की घर में दो बेटियां है। बड़ी बेटी भी तैयारी में लगी हुई है और निर्मला साहू छोटी बेटी है। उसकी पहली पोस्टिंग कोरिया जिला के बैकुंठपुर में हुई है। एक ही बार में शिक्षक भर्ती में चयनित होना गांव और समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि निर्मला बचपन से ही मेधावी छात्रा थी। उसने अपनी 12वीं स्तर तक की पढ़ाई गांव के ही निजी स्कूल राम प्रसाद भारद्वाज हायर सेकेंडरी से पूरी की। इसके बाद उसने बीएड स्तर की पढ़ाई महंत लाल दास महाविद्यालय से पूरी की। फिर वह शिक्षक भर्ती की तैयारी में जुट गई और निरंतर प्रयास करती रहीं। आखिरकार उसे सफलता मिल ही गई।