छत्तीसगढ़क्राइमजांजगीर-चांपा

CRIME REPORT: चंद महीनों में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत से थर्राया जिला, अवैध शराब के खिलाफ चला विशेष अभियान, 18 आरोपी गिरफ्तार, देखिए कितनी मात्रा में जब्त हुई अवैध शराब

जांजगीर चांपा। जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों ने सबको चिंता में डाल दिया है। जहां एक ओर तीन माह में हुई 8 मौतों से सियासी भूचाल मचा हुआ है तो वहीं पुलिस व आबकारी भी अवैध शराब के खिलाफ एक्शन मोड पर है। जिला पुलिस एवं राजस्व विभाग के संयुक्त टीम ने विभिन्न थानों में अभियान चलाकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले 18 लोगों को धरदबोचा। उनके कब्जे से 324 लीटर कच्ची महुआ शराब, 18.62 लीटर अंग्रेजी शराब और 107 पाव देशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्रवाई की है।

जिले में जहरीली शराब पीकर मौत के लगातार मामले ने सबको झकझोर दिया है। पुलिस व आबकारी जहां अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं तो वहीं उसी तादाद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को अकलतरा क्षेत्र के परसाही बाना में दो सगे भाई सहित तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई, जबकि इसके पूर्व हुए दो मामलों में पांच लोगों की जान जहरीली शराब की वजह से हो चुकी है। लगातार हो रही मौतों से पुलिस व आबकारी अब अभियान चलाकर अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के मूड में है। इसी ध्येय से जिला पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चालाया गया।

CRIME REPORT: चंद महीनों में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत से थर्राया जिला, अवैध शराब के खिलाफ चला विशेष अभियान, 18 आरोपी गिरफ्तार, देखिए कितनी मात्रा में जब्त हुई अवैध शराब चौथा स्तंभ || Console Corptech
अवैध शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

इस अभियान में आरोपी उमेंद सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बनारी थाना जांजगीर के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। रमेश उर्फ बलदाऊ चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी भिलाई नवापारा थाना बलौदा से 40 पाव देशी प्लेन शराब, राधेश्याम साहू उम्र 42 वर्ष निवासी बोकरामुड़ा चौकी पंतोरा से 16 लीटर कच्ची महुआ शराब, तुलसी उम्र 38 वर्ष निवासी सबरिया डेरा मुलमुला थाना मुलमुला से 65 लीटर कच्ची महुआ शराब, गोपाल उम्र 29 वर्ष निवासी बनाहिल थाना मुलमुला से 75 लीटर कच्ची महुआ शराब, साधुराम पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी डुडगा थाना पामगढ से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब, रजनी गिरी उम्र 52 वर्ष निवासी बरगांव थाना पामगढ से 03 लीटर कच्ची महुआ शराब, सत्या देवी कश्यप उम्र 35 वर्ष निवासी खैरताल थाना नवागढ से 8.620 एमएल अंग्रेजी शराब, श्रीमती उमा खूंटे उम्र 33 वर्ष निवासी मिसदा थाना नवागढ से 17 पाव देशी प्लेन शराब, हरि यादव उम्र 40 वर्ष निवासी शिवरीनारायण से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, सरोज बाई वरेठ उम्र 42 वर्ष निवासी सारथी मोहल्ला सिवनी चांपा से 50 पाव देशी प्लेन शराब, बलराम बरेठ उम्र 55 वर्ष निवासी दारंग थाना चांपा से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, वीरू देवांगन उम्र 39 वर्ष निवासी दारंग थाना चांपा से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब, भागीरथी जाटवर उम्र 65 साल निवासी चरणनगर चांपा से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, रामायण धनुहार उम्र 35 वर्ष निवासी सोठी थाना बम्हनीडीह से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब, दिलहरण धनुहार उम्र 33 वर्ष निवासी सोंठी थाना बम्हनीडीह से 35 लीटर कच्ची महुआ शराब, घनश्याम प्रसाद उम्र 42 वर्ष ग्राम झर्रा थाना सारागांव से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब, अशोक महिलांगे उम्र 37 वर्ष निवासी तालदेवरी थाना बिर्रा से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

CRIME REPORT: चंद महीनों में जहरीली शराब से आठ लोगों की मौत से थर्राया जिला, अवैध शराब के खिलाफ चला विशेष अभियान, 18 आरोपी गिरफ्तार, देखिए कितनी मात्रा में जब्त हुई अवैध शराब चौथा स्तंभ || Console Corptech
अवैध शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आरोपी।