सक्ती। मालखरौदा क्षेत्र के छोटे रवेली में एक महिला की रक्तरंजित लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस ने जब मृतका के पति से पूछताछ की तो उसने मामूली बात पर ही अपनी पत्नी की टांगी से वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
मालखरौदा थाना प्रभारी को आज सुबह सूचना मिली कि ग्राम छोटे रवेली में एक औरत की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मंतोषी संवरा उम्र 38 वर्ष की लाश पड़ी थी। उसके सिर और हाथ पैर में गंभीर चोंट के निशान थे। शव को देखने से प्रथम दृष्टया किसी धारदार हथियार से उसके शरीर में अलग अलग जगह में वार किया गया है। पुलिसिया पूछताछ में पता चला कि मृतका गांव के मनबोध चौहान उम्र 33 वर्ष के साथ करीब 3 साल से रहती थी। मनबोध चौहान ने उसे पत्नी बनाकर रखा था। मनबोध चौहान ने पुलिस को बताया कि बीती रात उसने मृतका को खाना बनाने के लिए कहा तो उसने बात नहीं मानी। इससे नाराज होकर दोनों में विवाद काफी बढ़ गया और गुस्से में आकर मनबोध चौहान ने टांगी और डंडे से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।