छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

दही हंडी प्रतियोगिता में राधाकृष्ण शिक्षा समिति बीएड कालेज ने मारी बाजी, नवागढ़ ब्लाक के सभी कॉलेजों के बीच हुआ मुकाबला

जांजगीर-चांपा। राजीव युवा मितान क्लब नवागढ़ जन्माष्टमी पर भव्य दही हंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष भुवनेश्वर केशरवानी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर बीके पटेल ने की। अतिथियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

यह कार्यक्रम नवागढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयो के मध्य हुआ, जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नवागढ़ के छात्र- छात्राओं ने प्राप्त किया, जिसकी राशि 2100 रुपए थी। इस प्रकार दोनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने उम्दा प्रदर्शन से दोनों महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया है। वहीं लड़कियों के मटकी फोड़ आयोजन में बीएड से रजनी रात्रे, प्रीति व कंचन ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के संचालक विनोद कुमार अग्रवाल, प्राचार्य, उप- प्राचार्य एवं क्रीडा प्रभारी पुष्कर दिनकर व महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापकों ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का महाविद्यालय में सम्मान व पुष्प कुछ के द्वारा स्वागत कर उनके मनोबल को ऊंचा किया।