छत्तीसगढ़खेलकूदजांजगीर-चांपा

चांपा के छिपियापारा में जन्माष्टमी पर हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता, महिलाओं ने मारी बाजी

चांपा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय छिपियापारा में जन्माष्टमी का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। यहां हर साल आयोजन में एक नया पन देखने को मिलता है। इस बार भी जन्माष्टमी प्रतियोगिता में सबसे पहले छोटे बच्चों के लिए 15 फीट की दूरी पर जमीन में मटकी रखी गई थी, वही केवल महिलाओं के लिए 20 फ़ीट की दूरी पर और संयुक्त वर्ग के लिए 25 फ़ीट की दूरी पर मटकी ऊपर बांधी गई थी। सुंदर सजावट के साथ लगभग 4 घंटे के इस कार्यक्रम में बच्चे मास्टर साहित्य सिंह, महिला वर्ग में श्रीमती अन्नू नामदेव और संयुक्त वर्ग में भी महिला वर्ग से सुश्री स्वाति सोनी ने बाजी मारी। इस पूरे कार्यक्रम के प्रमुख कर्ताधर्ता छत्रपाल सिंह क्षत्री ने बताया कि सत्यनारायण सोनी, सुशांत बंगाली, टिक्कम कंसारी के साथ मोहल्लेवासियों से कार्यक्रम के लिए सहयोग लिया गया था और मोहल्ले के ही शिवम सोनी, सत्यम सोनी, दीपक नामदेव, सक्षम सोनी, संदीप नामदेव आदि के सहयोग से ही कार्यक्रम पूर्ण हो पाया।