छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

रोहदा मिडिल स्कूल के बच्चों ने लगाए शिक्षा विभाग के खिलाफ हाय हाय नारे, स्कूल मे शिक्षक नहीं होने से नाराज़ छात्रों ने किया बिर्रा चांपा मुख्य मार्ग जाम

जांजगीर चांपा। बम्हनीडीह ब्लाक के ग्राम पंचायत रोहदा के मिडिल स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को बम्हनीडीह बस स्टैंड पहुंच कर बिर्रा चांपा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। छात्रों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ हाय हाय के जमकर नारे लगाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया।

छात्रों और पालको का आरोप है कि स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं आते है और एक आता है वो भी किसी भी क्लास मे नहीं पढाता है। वही एक शिक्षक को अटैच कर दिया गया है। पालको ने बताया की इस संबंध मे शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, पर उनके द्वारा स्कूल मे शिक्षक की कोई व्यवस्था नहीं कराई, जिससे बच्चो की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है। इससे नाराज होकर छात्रो ने मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय बम्हनीडीह पहुंच कर चक्काजाम कर दिया। पालको का कहना है कि ग्राम पंचायत रोहदा के मिडिल स्कूल मे दो शिक्षको की पोस्टिंग है, पर उसमे से एक शिक्षक बम्हनीडीह मुख्यालय मे साक्षर भारत योजना में अटैच है, जिस शिक्षक को अटैच किया गया है वह रोहदा मिडिल स्कूल मे प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत है। वही एक शिक्षक ही स्कूल पहुंच कर तीनो क्लास के बच्चो को पढाता था। इसकी जानकारी बच्चो ने पालको के साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी को दी पर उनके द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया।

रोहदा मिडिल स्कूल के बच्चों ने लगाए शिक्षा विभाग के खिलाफ हाय हाय नारे, स्कूल मे शिक्षक नहीं होने से नाराज़ छात्रों ने किया बिर्रा चांपा मुख्य मार्ग जाम चौथा स्तंभ || Console Corptech

बच्चो ने पेश की मानवता की मिसाल

बम्हनीडीह चौक मे बिर्रा चांपा मुख्य मार्ग पर बैठे छोटे छोटे बच्चों ने सड़क पर बैठे हुए भी मानवता की मिसाल पेश की है। बच्चो ने एम्बुलेंस स्कूल बच्चों की गाडी को नही रोकी। उन्होंने बकायदा खडे होकर एम्बुलेंस स्कूल बच्चों की गाडी को आने जाने दिया, जिसे देख लोग भी खुश नजर आये। वही बच्चो ने जब तक अटैच शिक्षक की मूल शाला मे पदस्थ आदेश नही देखा, तब तक वह चक्काजाम पर ही बैठे रहे। जैसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अटैच शिक्षक की मूल शाला मे पदस्थापना आदेश देखा। बच्चों ने चक्काजाम हटा दिया, बच्चों ने बताया की वही लगभग 12.30 बजे से 1.30 बजे तक चक्काजाम पर बैठे थे। वही चक्काजाम शांत कराने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार चांपा, थाना प्रभारी बिर्रा में पदस्थ प्रशिक्षु डीएसपी संगम राम सहित आला अधिकारी उपस्थित रहे।

जारी हुआ आदेश

अटैच शिक्षक को उनके मूल शाला मे पदस्थ कर दिया गया है। आदेश भी जारी हो गया है।

-एमडी दिवान, बीईओ बम्हनीडीह