
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ के कोड़ातराई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। पीएम मोदी ने भूपेश सरकार की गोधन योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि जो गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की बहनों से वादा तो किया था कि शराबबंदी करेंगे, लेकिन कांग्रेस ने शराबबंदी न कर इसकी बिक्री में ही घोटाला कर दिया। छत्तीसगढ़ खनिज संपदा से इतना समृद्ध राज्य है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने डिस्टिक मिनिरल फंड योजना बनाई। इसमें जिन जिलों से खनिज संपदा निकलती है, इसका एक हिस्सा इस क्षेत्र के विकास के लिए खर्च किया जाए। हम चाहते थे हमारे आदिवासी भाई बहनों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिले, लेकिन यहां की भ्रष्टाचार कांग्रेस सरकार ने इसको भी नहीं छोड़ा।
पीएम ने कहा कि जी-20 को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ की जनता की सीधी भागीदारी रही है। आपने नया रायपुर में जी-20 की सफल बैठक कराई। अच्छे से मेहमानों का स्वागत किया। छत्तीसगढ़ की शानदार संस्कृति है। यहां के खान-पान यहां की अपनी विशेषता है। पूरी दुनिया में छत्तीसगढ़ की चर्चा हुई है। यहां का गौरव बढ़ा है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय था, जब छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली हिंसा से हुआ करती थी। भाजपा सरकार के प्रयास के बाद आज छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के विकास कार्यों की वजह से हो रही है। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन यहां जो कांग्रेस की सरकार है, वह विकास के काम में नहीं बल्कि सिर्फ हवा-हवाई बातें कर रही है। जब से छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार गई तब से प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ। इसका नुकसान छत्तीसगढ़ के भाई बहनों, नौजवानों को उठाना पड़ रहा है। पीएम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार बीते 9 वर्षों में देशभर के गरीब परिवारों को करीब-करीब 4 करोड़ घर दे चुकी है। हम चाहते थे कि छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को भी पीएम आवास योजना का लाभ मिले, लेकिन कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के गरीबों को पक्के घर नहीं बनने दे रही है। महिला कल्याण हो या पीएम सम्मान निधि योजना, नल-जल योजना हो या गरीब कल्याण से लेकर युवा कौशल रोजगार की हर योजना में यहां की सरकार ने छत्तीसगढ़ की गरीब जनता को लाभ देने नहीं दिया।