छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाबिलासपुर

संभाग स्तरीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में जिले के राज प्रधान और आकाश कश्यप ने किया उम्दा प्रदर्शन, स्वर्ण पदक हासिल कर बढ़ाया जिले के साथ ही प्रदेश का गौरव

जांजगीर चांपा। बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में जिले के युवा ऊंची उड़ान भरने तैयार हैं। अभी बिलासपुर संभाग अंतर्गत फिटनेस मेला बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें हल्क फिटनेस क्लब के युवाओं ने उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है, जिससे जिले के साथ ही प्रदेश का गौरव बढ़ा है।

बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में जिले के युवाओं का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। जिले में कई बॉडीबिल्डिंग क्लब है, जहां युवाओं को तैयार कर संभाग प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर वे अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर संभाग अंतर्गत फिटनेस मेला बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन 16 सितंबर किया गया, जिसमें हल्क फिटनेस क्लब के बॉडीबिल्डरों ने बेहतर प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इस स्पर्धा में जांजगीर चांपा जिले के राज प्रधान ने 60 किलो बॉडी कैटेगरी में स्वर्ण पदक और आकाश कश्यप ने 55 किलो बॉडी कैटेगरी में
स्वर्ण पदक हासिल कर जिले के साथ ही प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। इसके साथ ही चंद्रहास विश्वकर्मा ने 60 किलो बॉडी कैटेगरी में तीसरा स्थान स्थान प्राप्त कर हल्क फिटनेस क्लब परिवार जांजगीर चांपा का नाम रोशन किया किया है। हल्क फिटनेस क्लब के संचालक किशन वर्मा तथा कैलाश वर्मा इसी तरह सभी बॉडीबिल्डर्स को प्रमोट करने एवं उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने में अपना सतत मार्गदर्शन देते रहेंगे। हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर-चांपा ब्रांच के बॉडीबिल्डर्स लगातार अपने कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हल्क फिटनेस क्लब परिवार इन की उपलब्धि से गौरवान्वित है।