छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

शारीरिक परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के आधार पर एनसीसी प्रथम वर्ष के कैडेटों का हुआ चयन

एनसीसी अधिकारी एवं हलवदारों की मौजूदगी में पूरी हुई चयन प्रक्रिया

जांजगीर-चांपा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 जांजगीर ट्रूप नंबर 325 (वर्तमान सेजेस) के एनसीसी प्रथम वर्ष में कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान दौड़, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं लिखित परीक्षा के बाद 25 कैडेट्स का चयन किया गया।

1 सीजी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रियदर्शन चौधरी के निर्देशन में हवलदार महेश पाटिल एवं जितेंद्र कुमार द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी कराई गई। एनसीसी अधिकारी सेकंड ऑफिसर दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया एवं लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें एनसीसी से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण में कैडेट्स की ऊंचाई, वजन किया गया। वहीं 2.4 किलोमीटर दौड़ कराई गई।कैडेट्स की पसंदीदा खेल के साथ विद्यालय के अतिरिक्त पाठ्यक्रम में रूचि की जानकारी ली गई। कैडेट्स के सीट अप, पुश अप एवं अन्य अभ्यास के आधार पर शारीरिक परीक्षण कर 25 कैडेट्स का चयन एनसीसी प्रथम वर्ष के लिए किया गया।

1 सीजी बटालियन कोरबा से होगा संचालन
विद्यालय का ट्रूप नंबर 325 का पहले 7 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी बिलासपुर के अंतर्गत संचालन होता था। मौजूदा सत्र 2023-24 से यह विद्यालय 1 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा से संचालित है। प्रभारी प्राचार्य बी पारिया ने एनसीसी की दर्ज संख्या बढ़ाने पत्र दिया है। वर्तमान में विद्यालय के एनसीसी का सीट संख्या 50 है जिसे 100 करने की मांग की गई है।