छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

नवनियुक्त शिक्षको के पदस्थापना की मांग पर इंजी पाण्डेय ने सकारात्मक पहल का दिलाया भरोसा

जांजगीर-चांपा। सहायक शिक्षक भर्ती 2023 मे नवनियुक्त सहायक शिक्षको के प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव इंजी रवि पाण्डेय से मुलाकात कर सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति पत्र जारी करवाने की मांग की है।

इस संबंध मे जानकारी देते हुए नवनियुक्त शिक्षको ने बताया की शासन स्तर से नवीन पदां पर विशेष रूप से सरगुजा बस्तर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षको की नियुक्ति करने के ध्येय से ही शासन ने इन पदों पर भर्ती की है, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों के सरकारी स्कूलो में शिक्षको की नियुक्तियां की जा सके। इसके लिए नवनियुक्त शिक्षको ने जल्द भर्ती का आग्रह कराने इंजी पाण्डेय को मांग पत्र सौपा है, जिस पर इंजी रवि पाण्डेय ने सकारात्मक पहल करते हुए नवनियुक्त शिक्षकों के हित में त्वरित पहल करने का आश्वासन सहायक शिक्षकों को दिया। मांग पत्र सौपने वालों मे नंदकिशोर देवांगन चांपा, नवीन राठौर तेंदूभांठा, जसपाल सिंह बलौदा, शिव सिदार, गेंदराम देवांगन चांपा, सौरभ साहू जांजगीर, संध्या राठौर जांजगीर आदि शामिल है।