छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपाराजनीतिरायपुर

डॉ. महंत से मेमन की सौजन्य मुलाकात की वायरल तस्वीर की चर्चा जोरों पर, दोनों को एकसाथ देखकर लोग उठा रहे कई सवाल!

जांजगीर-चांपा। सोशल मीडिया में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत और मो. इब्राहिम मेमन की वायरल तस्वीर की चर्चा जोरों पर है। इस तस्वीर को देखकर लोगों के मन में कई तरह का सवाल है कि क्या एकबार फिर मों. मेमन सक्रिय राजनीति में लौटना चाहते हैं? क्या डॉ. महंत ही वो माध्यम है, जिनसे वो एकबार फिर लोगों के बीच आएंगे। बहरहाल, इन सवालों का जवाब भविष्य के गर्भ में छिपा है। इतना तो जरूर है कि राजनीति मे कोई किसी का स्थाई दोस्त या दुश्मन नहीं होता।

पिछले दिनों नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जोगी कांग्रेस के प्रमुख सिपहसालार रहे मो. इब्राहिम मेमन ने छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया मे सुर्खियां बटोर रही है। लोग वायरल तस्वीर को देखकर यह सवाल उठा रहे हैं कि कि क्या फिर से एक बार मो. इब्राहिम मेमन की राजनीति चमकने वाली है और उनका तकदीर फिर से करवट लेने वाली है? बता दें कि मेमन अपने राजनीति के शुरुआती दिनों में महंत के करीबी रहे हैं और कालांतर मे अजीत जोगी से जुड़ने के बाद अपने राजनीतिक कद बढ़ाने में सफल रहे है। अजीत जोगी के मुख्यमंत्रीत्व काल मे कांग्रेस मे मेमन का क्या महत्व होता था, यह किसी से छिपी नहीं है। लेकिन समय सबका एक समान नहीं रहता। मसलन, मेमन का भी समय बदलते हुए राजनीतिक परिवेश में बदल गया। जोगी के मरणोपरांत मेमन का राजनीतिक जीवन भी काफी प्रभावित रहा और वे समय के नजाकत को देखते हुए राजनीतिक तटस्थता बनाकर चलने लगे थे। लेकिन पिछले दिनों रायपुर मे डॉ. चरणदास महंत से उनकी सौजन्य भेंट ने राजनीतिक चर्चा को हवा दे दी है। यही कारण है कि लोग महंत और मेमन की मुलाकात को लेकर अपने अपने तरीके से चर्चा करने लगे। चूंकि निकट ही विधानसभा चुनाव है ऐसे में नेताओं की हर गतिविधियां चर्चा का विषय बन जाती है।