सिवनी गांव में प्राइमरी से हायर सेकंडरी स्कूल तक पढ़ाकर सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत व सम्मान
जांजगीर-चांपा। संकुल केंद्र सिवनी विकासखंड बलौदा में अनुभव शेयरिंग तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम सिवनी के प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक पढ़ाकर सेवानिवृत्त हो चुके अब तक के सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। इस ऐतिहासिक आयोजन में आज से 40 वर्ष गांव में पढ़ाकर जो सेवामुक्त हो गए हैं और गत वर्ष तक के सेवामुक्त हुए सभी को बुलाया गया था।
कुल 17 ऐसे विभूतियों का आगमन एवं समागम हुआ था। कार्यक्रम में जैसे ही सम्मेलन कक्ष में इनका आगमन हुआ तो शिक्षक नरेश देवांगन, यशवंत देवांगन, ज्योतिदास महंत, मोकेश्वरी साहू द्वारा पुष्प की वर्षा कर सभी का स्वागत किया गया। आगे सरस्वती पूजन के बाद संकुल प्राचार्य पीके आदित्य द्वारा सभी के सम्मान में स्वरचित स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राजू देवांगन द्वारा स्वागत भाषण पश्चात शैक्षिक समन्वयक अशोक तिवारी द्वारा सभी का बारी-बारी से परिचय कराया गया। समय ऐसा था कि एक ओर सेवानिवृत्त शिक्षक थे, तो दूसरी ओर उनके पढ़ाये हुआ शिष्य शिक्षक के रूप में बैठे थे। यह मिलन बहुत ही आनंदित करने वाला पल था। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों से उनके समय की शिक्षा और वर्तमान बदली हुई परिवेश में उनका अनुभव सुना गया, जिसमे हरिहर प्रसाद तिवारी, ओंकार प्रसाद जायसवाल, नीलमणि सोनवानी, व्रीक्ष लाल, तीजेंद्र तिवारी, समारू यादव ने कहा कि समय ने भले ही करवट ले ली है, पर यदि शिक्षक अपने कर्म को अपना धर्म समझ ले। बच्चों को अनुशासन की पाठ पढ़ाकर कर्तव्यों का ईमादारीपूर्वक निर्वहन करे तो समाज मे आज भी शिक्षक को वही सम्मान प्राप्त होगा। मनमोहन साहू, बिरिचराम मिरी, रामरतन राठौर, अश्वनी केशरवानी ने भी वर्तमान व्यवस्था के अनुसार शिक्षक को ढलते हुए अपनी श्रेष्ठ कार्य से अपनी पहचान बनाने को कहा। प्राचार्य पीके आदित्य सहित राजू देवांगन, संजय अवस्थी, घनश्याम शुक्ला, शिवनंदन साहू, सुखीराम यादव, ईश्वर केशर, उदय देवांगन, रामकुमारी खुटें, देवेन्द्र सिंह, डोरीलाल, अभिषेक काल्विन द्वारा सभी आगन्तुकों का गमछा, श्रीफल और मीठा देकर स्वागत किया गया। बेदराम यादव ने शिक्षक की महिमा पर सुंदर गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अशोक तिवारी ने तथा आभार अभिषेक काल्विन ने व्यक्त किया। संकुल की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में वर्षों बाद एक साथ एक मंच पर मिलकर सभी की वर्षों पुरानी यादें ताज़ी हो गई। सभी के लिए प्रधान पाठक राजू देवांगन एवं संजय अवस्थी द्वारा भोजन की व्यवस्था की गई थी। पूरे कार्यक्रम में संकुल के प्रधान पाठक एवम शिक्षक उपस्थित थे।