छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

चांपा के बिर्रा रोड में संचालित काली श्रृंगार सदन में लगी आग, आगजनी में लाखों का नुकसान

जांजगीर चांपा। बिर्रा रोड स्थित मां काली श्रृंगार सदन में शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी में लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए। बीते 11 सितंबर की सुबह के समय दुकान के पास स्थित गोदाम से धुंआ निकलते देख लोग वहां इकट्टे होने लगे। किसी ने दुकान संचालक को भी खबर दी। तब संचालक मौके पर पहुंचे। उसने जब गोदाम का दरवाजा खोला, तब लगभग सामान जलकर राख हो गया था। जलती आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगो की मदद से रेत व पानी डालकर किसी तरह आग बुझाई गई। लेकिन तब तक गोदाम का पूरा सामान जलकर खाक हो गया था। आगजनी की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। जब गोदाम में आग लगी थी, तब भी मीटर में शार्ट सर्किट हो रहा था। जिसकी वजह से दुकान के संचालक को लाखों की क्षति का सामना करना पड़ रहा है।

चांपा के बिर्रा रोड में संचालित काली श्रृंगार सदन में लगी आग, आगजनी में लाखों का नुकसान चौथा स्तंभ || Console Corptech