Uncategorized

चांपा के बेटे संस्कार सोनी ने किया कमाल, पहले ही प्रयास में क्लीयर किया नीट, एमबीबीएस शासकीय कॉलेज महासमुंद में हुआ चयन

 

चांपा के बेटे संस्कार सोनी ने किया कमाल, पहले ही प्रयास में क्लीयर किया नीट, एमबीबीएस शासकीय कॉलेज महासमुंद में हुआ चयन चौथा स्तंभ || Console Corptech

जांजगीर चांपा। चांपा के एक बेटी ने अपने पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में सफल होकर अंचल का मान बढ़ाया है। स्वर्णकार समाज का यह बेटा सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है। नीट एक्जाम क्लीयर होने के बाद उसका चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज महासमुंद में हुआ है।

बता दें कि संस्कार सोनी अपनी प्राथमिक शिक्षा सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल से करते हुए कक्षा 12वीं में भी प्रथम स्थान पर रहे है।ं वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं। 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद वह नीट की तैयारी में जुट गया और अपने पहले ही प्रयास में एमबीबीएस में चयन होकर पूरे नगर एवं समाज को गौरवानवित् किया हैं। एमबीबीएस में चयनित छात्र संकल्प रहेसबेड़ा चौक समलेश्वरी मंदिर निवासी स्व.कांशीराम सोनी के नाती एवं भोलेश्वर सोनी, हेमचंद्र सोनी के भतीजे हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता इंद्राणी सोनी-पिता शशिधर सोनी के साथ बुआ -फूफाजी एवं अपने पूरे परिवार एवं गुरुजनों को दिया है। संस्कार सोनी ने अपनी पढ़ाई और मेहनत के बारे में जानकारी देते हुए कहा है सफलता प्राप्त करने के लिए उसे शिद्दत से और पूरे ईमानदारीपूर्वक मेहनत करना पड़ता है। तब कहीं जाकर सफलता मिलती है। उनकी इस सफलता से नगर में हर्ष व्याप्त है।