छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

कांग्रेस के युवा नेता गुलशन सोनी ने अनंत चतुर्दशी पर क्षेत्रवासियों को दी शुभकामनाएं

जांजगीर चांपा। कांग्रेस के युवा नेता गुलशन सोनी ने अनंत चतुर्दशी पर क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि भगवान विघ्नहर्ता और सुख समृद्धि के देव गणेश जी की दस दिनों तक पूजा अर्चना कर देश भर में उत्सव मनाया जाता है। गणेश उत्सव का आखिरी दिन भी अनंत चतुर्दशी है, जिसे अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा का भी विधान है। उन्होंने कहा कि दस दिनों तक भगवान गणेश की पूरी श्रद्धा और विधि विधान से पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।